Ludhiana की Main Market में गुंडागर्दी का नाच, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:05 AM (IST)

लुधियाना (राज) : शहर के गांधी नगर मार्केट में वीरवार रात को एक बार फिर कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी की हदें पार कर दीं। मामूली कहासुनी के बाद दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने एक दुकान पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दुकान मालिक के बेटे को बेरहमी से पीटा गया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार मोहम्मद अयूब किसी काम से दुकान से बाहर गए हुए थे। तभी एक ऑटो चालक ने उनकी दुकान के सामने ऑटो खड़ा कर दिया। अयूब के बेटे ने जब उसे हटाने को कहा, तो वह भड़क गया और कुछ देर बाद दर्जनभर साथियों को लेकर लौट आया। सभी बदमाशों ने मिलकर दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और अयूब के बेटे पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News