Ludhiana इन इलाकों में बड़ा Action, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 06:34 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : महानगर में आज नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। नगर ने अवैध कब्जे करने वालों पर सख्त दिखाई जिससे इलाके में अफरा-तफरा मच गई।

जानकारी के मुताबिक, घंटा घर चौक से चौड़ा बाजार तक अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान रेहड़ी-फड़ियों को जब्त कर लिया गया। इनका सामान भी जब्त कर लिया गया। वहीं दुकानों के बाहर खड़े वाहनों व अन्य रखे सामान पर कड़ी कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई चारों जोनों की तहबजारी टीम व पुलिस द्वारा की गई है।

इस दौरान नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर पराशर भी मौजूद रहे। निगम के अधिकारियों का कहना है कि घंटा घर चौक, चौड़ा बाजार में लोगों काफी भीड़ रहती है। रेहड़ी-फड़ियों वालों और दुकानदारों द्वारा कब्जे करने पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। कई बार नोटिस देने के बावजूद कब्जे नहीं हटाए जा रहे थे जिसके चलते आज ये कार्रवाई की जा गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

