लुधियाना में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, शरारती तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, फैला रोष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 05:35 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में एक मंदिर में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के गांव साहनेवाल के नजदीक स्थित एक मंदिर में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ कर वहां मौजूद मूर्तियों को नुक्सान पहुंचाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में रोष पनप गया है। 

Canada में लापता हुई पंजाब की लड़की, चिंता में मां-बाप, Shocking मामला

घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। घटना का पता तब चला, जब आज सुबह मंदिर के पुजारी ने मंदिर का गेट खोला। मंदिर का दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए। मंदिर के शीशों व मूर्तियों को काफी नुक्सान पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर में कुल 14 मूर्तियां थीं, जिन्हें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस द्वारा घटना को लेकर फिलहाल जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें- पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच प्रियंका गांधी से मिले Navjot Sidhu, तस्वीर शेयर कर कही ये बात


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News