Ludhiana : नगर निगम की इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, हटाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 08:47 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम लुधियाना ने बुधवार को सराभा नगर और मॉडल टाउन एक्सटेंशन इलाके में ग्रीन बेल्ट्स से 8 कब्जों को हटा दिया है। अवैध कब्जों के खिलाफ यह अभियान नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशों पर चलाया गया। ये कब्जे एक फूड आउटलेट, शराब के ठेके आदि के मालिकों द्वारा किए गए थे। लियर वैली (सराभा नगर) में स्थित नगर निगम लुधियाना के सब-जोन कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

डुगरी नहर के पुल के पास स्थित शराब के ठेके के बारे में बात करते हुए नगर निगम जोन डी के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि शराब के ठेके का प्रवेश ग्रीन बेल्ट के रास्ते से था। नगर निगम की टीम द्वारा शराब के ठेके के बाहर ठेला/फुटपाथ तोड़ दिया गया है और ठेके को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा, निवासियों/मालिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे ग्रीन बेल्ट्स में दोबारा कब्जा करने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News