Ludhiana : जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:53 PM (IST)

लुधियाना (गौतम, अनिल ): नूर वाला रोड पर देर रात शराब पीने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पता चलते ही इलाके में दशहत फैल गई। फिलहाल एक व्यक्ति कि पुष्टि कि गईं है। मौके पर मौज़ूद लोगों ने बताया कि तीनों एक प्लाट में बैठ कर शाम से शराब पी रहे थे। देर रात देखा कि तीनो ही वहीं गिरे हुए थे। जिस पर उनके परिवारों को सूचित किया गया। एक व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान नूरवाला रोड के रहने वाले रिंकू के रूप में कि गईं है। मरने वाले युवक के भाई बलबीर ने बताया कि उसके भाई के साथ 2 अन्य लोग थे, जिनको उनके परिवार के लोग अन्य हॉस्पिटल में लेकर गए हैं।
मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली कि नूरवाला रोड पर एक खाली प्लाट में तीन व्यक्ति जो आपस में दोस्त थे। बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान शराब पीते समय तीनों दोस्तों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद आसपास बैठे लोगों द्वारा तीनों दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक रिंकू नामक व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, जबकि बाकी उसके दोस्त गंभीर हालत में लुधियाना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए हैं। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चल सकेगा की उक्त लोगों द्वारा जो शराब पी गई है वह कौन सी शराब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।