Ludhiana : क्रिकेट कोच के खिलाफ पुलिस का Action, युवक ने लगाए ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 07:15 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए जिला मोहाली के थाना सिटी कुराली में भेजी गई। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन पुत्र सुनील कुमार वासी वाल्मीकि घाटी मोहल्ला ने 21 जून 2024 को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास क्रिकेट खेलता था। साल 2022 में अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए उसे ग्राउंड से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है।