Ludhiana Police का बड़ा ऐलान, मिलेगा 5 लाख का ईनाम, जानें क्यों...

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना (राज) : सराभा नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर में हुई चोरी और बेअदबी के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ ठोस सबूत नहीं लगे हैं। इसलिए पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर ऐलान किया है कि आरोपीयों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। 

PunjabKesari

पुलिस ने अपने सोशल पेज पर यह पोस्ट शेयर की है और मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज भी डाली है। गौरतलब है कि 6 जनवरी की रात को अज्ञात लोगों ने बीआरएस नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर के ताले तोड दिए और अंदर दाखिल होकर सोने चांदी के गहने चोरी कर शिवलिंग खंडित कर दिया था। जिस के बाद मंदिर कमेटी ने धरना प्रदर्शन कर रोड भी जाम किया था। तब पुलिस ने आरोपियों को जल्द काबू करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News