लुधियाना पुलिस ने 15 दुकानदारों को जारी किए नोटिस, जानें क्यों
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:15 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): लुधियाना पुलिस द्वारा शहर की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है जिसके तहत शनिवार को 15 और दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए है जो अपनी दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटाने को तैयार नहीं। इनमें नामी दुकानदार शामिल हैं। जमीनी स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए पी.पी.एस. अधिकारी खुद सड़कों पर उतर आए हैं। ए.सी.पी. ट्रैफिक -1 जतिन बांसल तथा ए.सी.पी. ट्रैफिक -2 गुरप्रीत सिंह ने आज बाजारों में जाकर दुकानदारों को खुद नोटिस जारी किए।
बता दें कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने लुधियाना का चार्ज संभालते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे कि किसी को भी नियमों से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था चलाने को उन्होंने अपने एजैंडे में प्रमुखता दी। इसके बाद शहर के विभिन्न बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपना सामान दुकानों के बाहर न सजाएं।
इसके लिए प्रथम चरण में 8 सड़कों का चयन कर उन्हें नो टॉलरैंस जोन घोषित किया गया है और नगर निगम की सहायता से येलो लाइन भी लगवा दी गई। दुकानदारों को जागरूक किया गया कि वे अपना सामान यैलो लाइन के बाहर नहीं रखेंगे, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। इसके बाद भी अगर जो दुकानदार सरकारी आदेशों पर अमल नहीं करेंगे, उनके खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की जा सकती है।
इसी कड़ी में शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 15 अन्य दुकानदारों को भी आज नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के बावजूद भी अगर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे और सामान न हटाया तो उनके खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।
ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल ने बताया कि लोग खुद ही समझदारी दिखाते हुए सरकारी आदेशों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करते हुए अपना सामान दुकानों के भीतर ही रखें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी।
इन दुकानदारों को जारी किए गए हैं नोटिस
1.रेलवे स्टेशन के नजदीक लॉटरी की दुकानें
2. हकीकत स्वीट शॉप/ शिव चाट, दंडी स्वामी रोड
3.मोर सुपर मार्कीट, दुगरी रोड
4.आकाश एकैडमी, सग्गू चौक
5.नागपाल शू स्टोर, प्रताप बाजार
6.पाल डिपार्टमैंटल स्टोर, बस्ती जोधेवाल चौक
7. रैडीमेड गारमैंट स्टोर, गिल रोड
8. टिंबर स्टोर, नजदीक समराला चौक
9. जनरल स्टोर, नजदीक घंटाघर चौक
10. लायलपुर स्वीट शॉप, मॉडल टाऊन
11. गोपाल स्वीट्स, मल्हार रोड
12. फ्रूट शॉप, नजदीक गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह
13 बजरंग बुक शॉप, जमालपुर चौक
14. दशमेश ऑटो शोरूम, शिव चौक
15. मारुति सर्विस स्टेशन, चंडीगढ़ रोड
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here