Ludhiana: नशे में धुत्त पुलिस वाले का कांड, Hospital में जमकर किया हंगामा और...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 10:31 AM (IST)

लुधियाना(राज) : देर रात सिविल अस्पताल में पुलिस मुलाजिमों का हंगामा हो गया। दरअसल, यहां एक मुलाजिम ने कार डिवाइडर पर चढ़ा दी।  उसका नशा किया हुआ था। जब चौकी में देखा तो चौकी इंचाज और एक अन्य मुलाजिम के हालत भी ठीक नहीं थी।

लोगों का आरोप है कि उन्होने ने भी नशा किया हुआ था। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर-2 के एस.एच.ओ. की इसकी सूचना दी गई। इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होने चौकी इंचार्ज सहित तीनों मुलाजिमों को मैडिकल करवाया। हालांकि, पुलिस मुलाजिमों का कहना था कि उन्होने नशा नहीं किया हुआ। मगर उनके बोलने के हालत ऐसे थे कि उन्होने बहुत नशा किया हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि देर रात सिविल अस्पताल की चौकी में अक्सर गिलासी छलकाई जाती है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News