Ludhiana : खाली पड़ी सभी पोस्टों पर मिले पुलिस अधिकारी ! जानें किसकी कहां हुई तैनाती

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:47 PM (IST)

लुधियाना (पंकज ) : आखिरकार पंजाब सरकार ने कमिश्नरेट पुलिस में काफी समय से खाली पड़ी एहम पोस्टों को भरते हुए आठ के करीब पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं ! पिछले लम्बाई समय से कमिश्नरेट पुलिस की कई एहम पोस्ट खाली पड़ी हुई थी जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन को काम चलाने के लिए दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त पदों की जिम्मेवारी सौंपनी पड़ती थी, लेकिन रविवार को सरकार ने कमिश्नरेट की लगभग सभी पोस्टों को भरते हुए पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में सनेहदीप शर्मा को डीसीपी ( हेडक्वाटर), परमिंदर सिंह को डीसीपी ( कानून व्यवस्था), हरपाल सिंह को डीसीपी ( इन्वेस्टिगेशन), करमवीर सिंह को एडीसीपी ( 2 ), मनदीप सिंह को एडीसीपी ( 4 ), समीर वर्मा को एडीसीपी, वैभव सहगल को एडीसीपी ( पीबीआई ) , हरिंदर मान को एडीसीपी ( हेडक्वाटर ), बलविंदर सिंह को (एसपी एनआरआई ) , रमनीश कुमार को एसपी ( सीआईडी ) नियुक्त किया गया है !  

बता दें कि पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने ज्वाइन करते ही सबसे पहले महिला विंग और इकनॉमिक विंग जैसे एहम विभागों को भंग करते हुए शहर की जनता को बड़ी राहत देने का प्रयास किया था। असल में इन विंग में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर दूसरे रेंक के मुलाजिम जिनके पास संबंधित मामलों की जाँच होती थी। उन्हें वीआईपी ड्यूटी या अदालती मामलों की व्यस्तता के चलते शिकायतकर्ता और दूसरे पक्षों को मजबूरन तारीख पर तारीख देनी पड़ती थी, जिसकी वजह से लोगों के मामले कई कई माह तक जाँच में ही लटके रहते थे और समय और इंसाफ नहीं मिल पाता था। परेशान लोग या तो उच्च अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाते थे या फिर सत्ताधारी लोगों के पास जाकर गुहार लगाते थे। इस परेशानी का हल निकालते हुए पुलिस कमिश्नर ने दोनों विंग के पास जाँच अधीन चल रहे सभी मामलों की फाइलें एडीसीपी और डीसीपी रेंक के अधिकारियों के पास ट्रांसफर कर दी है। भविष्य में इन मामलों की जाँच तय समय के भीतर सम्पन्न की जाएगी जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलना तय है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News