लुधियाना: रोजाना जारी होंगी फल-सब्जियों की रेट लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:25 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): कोरोना महामारी के कारण सब्जियों व फलों की बढ़ रही कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। प्रशासन द्वारा आम जनता के अधिकारों की रक्षा करते हुए रोजाना सब्जियों व फलों की कीमतें तय की जा रही हैं और किसी द्वारा अगर सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूली गई तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रसाशन द्वारा जारी पत्र के अनुसार फल-सब्जियां फल अति जरूरी वस्तुएं हैं। इनकी अधिक कीमत वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।