Ludhiana : मालगाड़ी के पटरी से उतरने के मामले में खुलासा, इस वजह से हुआ हादसा
punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 08:18 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जगराओं में शुक्रवार को शटिंग के दौरान मालगाड़ी के चक्के पटरी से उतरने को लेकर की जा रही जांच में पता चला है कि उक्त हादसा प्वाइंट मैन की गलती के कारण हुआ था। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर दी है।
गौर है कि जब मालगाड़ी की शटिंग की जा रही थी तो एकदम दो चक्के पटरी से उतर गए थे। जिन्हें मौके पर पहुंची एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन व अन्य विभागों के मुलाजिमों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मुश्कत के बाद पटरी पर चढ़ाया था। जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला था कि जब मालगाड़ी जगराओं स्टेशन पर खड़ी थी तो उस समय प्वाइंट मैंन ने एक रैक की ब्रेक में चैन लगा दी थी, जिस कारण रैक आगे नहीं जा सकता था। जब लोको पायलट ने शटिंग का काम शुरू किया तो प्वाइंट मैन चेन निकालना भूल गया, जिस कारण धक्का लगने के कारण रैक के पीछे के दो चक्के पटरी से उतर गए। अधिकारी इस बात को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, उनका कहना है कि यह जांच का मामला है और रिपोट आला अधिकारियों को भेजी जाएगी ।