फिल्लौर से Ludhiana Auto में बैठकर आने-जाने वाले लोग सावधान, होश उड़ा देगी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:27 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी) : अगर आप सवारी थ्री व्हीलर में बैठकर फिल्लौर से लुधियाना आते-जाते हैं खास तौर पर औरतें तो वह सावधान हो जाएं, सवारी थ्री व्हीलर की आड़ में नैशनल हाईवे पर लुटेरों का गिरोह सरगर्म है जो मौका मिलते ही चलते थ्री व्हीलर में तेजधार हथियार निकाल महिला को बंधक बना कर उनसे सब कुछ लूट लेते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ नैशनल हाईवे पर सवारी ऑटो की आड़ में हाईवे लुटेरे सरगर्म हैं जो महिलाओं को ऑटो में बैठाकर रास्ते में मौका मिलते ही तेजधार हथियारों के बल पर उनसे मोबाइल, नकदी व सोने के गहने लूट कर फरार हो जाते हैं।
लुटेरों ने लुधियाना से फिल्लौर आते वक्त जब महिला को ऑटो में बैठा कर लूटने की कोशिश की तो महिला साहस दिखाते हुए 3 लुटेरों से भिड़ गई और चलते ऑटो से मदद मांगने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल आधा किलोमीटर तक बाहर लटकती आई। महिला को इस हालत में देख जब लोगों ने ऑटो रुकवाने की कोशिश की तो वह पलट गया जिससे 2 लुटेरे घायल हो गए तथा उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। लोगों ने लुटेरों की छित्तर परेड कर पुलिस के हवाले किया।