सवालों के घेरे में Ludhiana की सैंट्रल जेल, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:35 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): लुधियाना की सैंट्रल जेल फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान हवालाती से हैरोइन बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंट कमलजीत सिंह की शिकायत पर एन.डी.पी.एस. व 52ए प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक सुपरिंटैंडैंट की शिकायत के आधार पर की गई है। आरोपी हवालाती से 2 ग्राम हैरोइन जेल में चैकिंग के दौरान बरामद हुई जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। जेल के अंदर चैकिंग दौरान हैरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद होना सुरक्षा की लापरवाही का संदेह पैदा कर रहा है क्योंकि पहले आए दिन मोबाइल की बरामदगी ने अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है। आखिर जेल के अंदर ऐसे नशीले पदार्थ किन परिस्थितियों में पहुंच रहे हैं। इसके प्रति जेल अधिकारियों की जवाबदेही बनती है क्याेंकि आए दिन सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगना कथित मिलीभगत होने का भी शक पैदा कर रहा है।
वहीं सैंट्रल जेल में चैकिंग दौरान 6 मोबाइल, 15 पुड़ियां तम्बाकू बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंटों सतनाम सिंह, गगनदीप शर्मा की शिकायत पर थाना डिवीजन नं 7 में हवालातियों व अज्ञात विरुद्ध-मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह व भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि 4 मोबाइल व 15 पुड़ियां तम्बाकू लावारिस हालत में व 2 मोबाइल हवालातियों से बरामद किए गए हैं जिनकी पहचान रजित कुमार, प्रवीण सिंह, चेतन सहदेव के रूप में हुई है।