Ludhiana में बीच सड़क लड़कियों को इस हालत में देख भड़के लोग, वाहनों की लगी लंबी कतारें
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना: सोशल मीडिया पर रील बनाने का नशा युवा वर्ग के सिर चढ़ बोल रहा है। ऐसे ही एक मामले में 2 युवतियों ने ग्यासपुरा चौक के बीचों-बीच डांस करते हुए रील बनाई, जिससे उन्हें देखने के लिए वाहनों की कतारें लग गईं। दोनों में से एक युवती ने वैस्टर्न कपड़े और दूसरी ने पंजाबी सूट पहन रखा है व गानों पर ठुमके लगाते हुए रील बना रही हैं।
इस सारे वाकए को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कमैंट्स की बाढ़ सी आ गई। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है जो वीरवार को वायरल हुआ। लोगों ने कहा कि बीच सड़क में रील बनाना खतरे से खाली नहीं। यह सड़क हादसों को न्यौता देने जैसा है। वही इस संबंध में ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि यह मामला थाना पुलिस के अंतर्गत आता है। वही कुछ कार्रवाई कर सकते हैं।
चंडीगढ़ में हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी की पत्नी द्वारा ट्रैफिक को रोककर सड़क पर ही रील बनाई गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की थी।