Ludhiana : दुकानों को लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:11 PM (IST)

लुधियाना  (अशोक): लुधियाना के रेडीमेड कपड़े की मार्केट गांधी नगर के पास मोहल्ला फतेहगढ़ लव कुश नगर में दो दुकानों में भाषण आग लगने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि आग शाम 5 बज कर 43 मिनट पर लगी जिसको करीब 3 गाड़ियों की मदद से 2 घंटे के समय तक काबू पाया जा सका। 

फायर अफसर राजिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले आग एक दुकान को लगी तथा बाद में दूसरी दुकान को चपेट में ले लिया। जानकारी देते हुए दुकान मालिक गगन कुमार ने बताया कि आग हमारी एपी इंटरप्राइजेज शॉप नंबर 12 तथा साथ लगती दुकान वंश ट्रेडर को लगी तथा उसने बताया कि हमने करीब एक महीने पहले हो दुकान किराए पर लेकर काम शुरू किया था लेकिन इस घटना से हमारा करीब 12 लाख रुपए का रेडीमेड कपड़ा जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News