Ludhiana : बिना लाइसैंस के चल रहा था यह कारोबार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 08:55 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): सरकार से लाइसैंस लिए बिना सरकारी लाटॅरी की आड़ में लोगों को गुमराह कर लकी ड्रा निकालने के नाम पर मोटे पैसे हेंठने वाले गैंग का सी.आई.ए-2 की पुलिस की तरफ से पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गैंग के चार मैंबरों को दबोचकर थाना जमालपुर में धारा 420, 294 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। उपरोक्त जानकारी एसीपी क्राइम गुरप्रीत सिंह और इंचार्ज बेअंत जुनेजा ने दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी हुंदल चौक, ताजपुर रोड़ पर बैनर लगाकर लोगों को गिरफ्ट देने के नाम पर आकर्षित कर रहे है। आमजन भी उनकी बातों में आकर लालच के चक्कर में पैसे दे रहा है। जबकि उनके पास ऐसा कोई भी ड्रा निकालने का अधिकार नही है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। पुलिस का अनुमान है कि इस गैंग द्वारा 400 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ कर रही है।