Ludhiana : रेलवे स्टेशन से ढाई साल की बच्ची लापता, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 10:07 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : रेलवे स्टेशन पर मां-बाप के साथ आई ढाई साल की बच्ची लापता हो गई। बच्ची के मां बाप पहले खुद बच्ची की तलाश में लगे रहे और बाद में थाना जीआरपी की पुलिस को सूचित किया। बच्ची की पहचान रीना के रूप में की गई है। पता चलते ही थाना जीआरपी की पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई और अलग अलग टीमें बना कर कार्रवाई में लग गई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल कर मामले की जांच की। इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता राजेश निवासी झारखंड के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह करीब 7 दिन पहले ही झांरखंड से पंजाब आया था और लेबर का काम करता है। काम की तलाश में धूरी चला गया था। वहां से पसैंजर ट्रेन से लुधियाना आया और कुछ काम कर वापस रेलवे स्टेशन के 5-6 प्लेटफार्म पर चला गया, वहां पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने लगा।
करीब 3 घंटे एक नाबालिगा खेलती रही बच्ची से
उसने बताया कि इस दौरान एक करीब 12 साल की बच्ची ने उसकी बेटी के साथ खेलना शुरू कर दिया और 3 घंटे तक उसके साथ खेलती रही। वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए ट्रेन में चला गया और काफी देर तक ट्रेन में रहा। उसने देखा कि दोनों लड़कियां खेल रही थी। पहले वह एक ट्रेन में भी बच्ची को लेकर चढ़ी, उसने देख लिया तो वह बच्ची को लेकर नीचे उतर आई। इतनी देर प्लेटफार्म पर एक ट्रेन आकर रुकी और उसके पीछे ट्रैक पर भी एक ट्रेन आ गई। उसने नाबालिगा को उस ट्रेन में चढ़ते हुए देखा और सोचा कि नीचे उतर आएगी। जब कुछ समय नहीं आई तो वह उसे देखने के लिए ट्रेन में गया तो वहां पर दोनों लड़कियां नहीं थी। वह काफी देर तक बच्ची को ढूंढता रहा लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
वापस चला गया था धूरी
राजेश ने बताया कि जब बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला तो वह वापस धुरी चला गया और अगले दिन वापस लुधियाना आया। पहले रेलवे स्टेशन पर बच्ची को ढूंढा और फिर दुर्गा माता मदिंर चले गए। वहां से वापस पुलिस स्टेशन आए और पुलिस को सूचित किया। उसने बताया कि उसका एक बच्चा गांव में ही है, जब कि रीना को वह लेकर आए थे। उनके पास ना कोई काम है और ना ही खाने पीने का कुछ है।
इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफाम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई है , जिसमें नाबालिग लड़की बच्ची के साथ खेलती दिखाई दे रही है और पहले ट्रेन में चढ़ते हुए उतरते हुए भी दिखाई दे रही है। अलग अलग टीमें बना कर बच्ची की तलाश की जा रही है।