Ludhiana : युवकों का हंगामा, पुलिस कर्मियों पर किया जानलेवा हमला, घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:09 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में कुछ युवकों की दादागिरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत हंगामा कर रहे कुछ युवकों ने ASI व हैड कांस्टेबल पर हमला कर दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना दौरान दोनों पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने उक्त मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है तथा 6 लोगों पर FIR दर्ज की है।
दरअसल अस्पताल की पहली मंजिल पर बने वार्ड में महिला मरीज से मिलने आए युवकों ने नशे में धुत होकर शोर मचाना शुरू कर दिया। वार्ड में मौजूद महिला स्टाफ नर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन युवकों ने उससे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी युवक उलझ पड़े तथा बहसबाजी के बाद उन्होंने दोनों पर हमला कर दिया।
पुलिस चौकी सिविल अस्पताल के इंचार्ज ASI राजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में 6 लोगों पर पुलिस कर्मचारियों से मारपीट, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और धमकियां देने का मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं माछीवाड़ा रोड निवासी बलविंदर सिंह बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।