Ludhiana : नशे के लिए करता था वाहन चोरी, 2 कारें और 3 बाइक सहित काबू

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:52 PM (IST)

लुधियाना (जगरूप) : नशे की लत पूरी करने के लिए चौपहिया और दोपहिया वाहन चोरी कर अपने घर में रखने वाले चोर को थाना साहनेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं। पुलिस प्रमुख इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गांव बिलगा का एक युवक नशे की लत पूरी करने के लिए दोपहिया और चौपहिया वाहन चोरी करता है। वह चोरीशुदा वाहन बेचने के लिए कबाड़ी की तलाश कर रहा है। जिस पर थाने की पुलिस ने तुरंत गांव बिलगा के युवक के घर पर छापा मारा तो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त युवक ने अपना नाम अमृतपाल सिंह उर्फ ​​पाली पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम बिलगा बताया। पुलिस को उसके घर के आंगन में खड़ी ऑल्टो कार, वैगनर कार, बाइक पैशन, रॉयल एनफील्ड और बाइक मालिकों के बारे में पूछा तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने अमृतपाल पाली को हिरासत में लेकर उक्त वाहन कब्जे में ले लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News