Ludhiana : रेलवे स्टेशन पर पहुंचा विजीलेंस विभाग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:36 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जी.एस.टी. विभाग की तरफ से टैक्स चोरी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के चलते विजीलेंस विभाग भी सर्तक हो गया है। विभाग ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 30 गाडियों को कब्जे में ले लिया, जिनकी चेकिंग के बाद विभाग को भारी मात्रा में टैक्स व जुर्माना आने की संभावना है। जीएसटी विभाग की कार्रवाई के बाद विजीलेंस विभाग की टीम ने भी शनिवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पार्सल विभाग में जानकारी ली कि कौन कौन सा सामान दिल्ली से आता है और कौन कौन सा सामान लुधियाना से दिल्ली व अन्य राज्यों को जाता है। सूत्रों का कहना है कि विजीलेंस की टीम ने इस दौरान पासरों व एजेंटों के बारे में भी जानकारी ली है जो कि दूसरे राज्यों को भेजे जाने वाला सामान बुक करवाते हैं और किन किन ट्रेनों से सामान आता जाता है। विभाग के इस कदम के बाद पासरों में हडकंप मचा हुआ है।