Ludhiana में मौसम हुआ कूल-कूल, पढ़ें मौसम का पूरा हाल...

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 09:51 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): शहर के अधिकतर हिस्सों में बुधवार की देर रात को बरसात की हल्की फुहारें पड़ने के साथ ही महानगरी में मौसम एक बार फिर से कूल-कूल हो गया। इस बीच गुरुवार की सुबह जमकर हुई बरसात और चली तेज रफ्तार ठंडी हवाओं के कारण मौसम के तेवर पूरी तरह से बदल गए हैं l

शहर में कई दिनों तक निकली तेज धूप के बाद हुई बरसात और चल रही ठंडी तेज हवाओं के कारण मौसम में एकाएक बदलाव आ गया है, जिसके कारण तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है और शहर वासियों को फिर से ठंडी का एहसास होने लगा है l इस बीच-बीच आज सूर्य देवता घने बादलों की चादर ओढ़ कर आसमान में छाई बादलों के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News