लंपी रोग का कहर, एक ही दिन में हुई 11 पशुओं की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 10:25 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिले के विभिन्न कस्बों में लंपी रोग से ग्रस्त 11 पशुओं की मृत्यु होने का समाचार है, वहीं जिले में आज 19 पशु लंपी रोग की चपेट में आ चुके है।

पशुपालन विभाग के सहायक निर्देशक डा. बहादुर सिंह ने कहा कि आज जिले में 11 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज 56 पशुओं का उपचार किया गया है व 28 पशु स्वस्थ हुए है। उन्होंने बताया कि लंपी रोग से बचाव हेतु विभाग की ओर से लगातार स्वस्थ पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।

आज भी 1320 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि लंपी रोग एक वायरल रोग है जो एक पशु से दूसरे पशु को फैल सकता है। इसलिए लंपी रोग से पीड़ित पशुओं की स्वस्थ पशुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News