कारोबारी के घर नौकरानी बनकर आई लड़की का बड़ा कांड, देखें हैरान कर देने वाली Photos
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 06:07 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में एक कारोबारी के घर नौकरानी बड़ा कांड करने की फिराक में थी पर कारोबारी की समझदारी से उनका बचाव हो गया और नौकरानी रफूचक्कर हो गई।
दरअसल उक्त कारोबारी ने 6 दिन पहले नेपाल की रहने वाली एक लड़की को नौकरानी के तौर पर काम पर रखा था।
एक दिन जब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी तो नौकरानी ने उसे और उसके बेटे को खाना दिया और उसमें नींद की गोलियां डाल दीं। जब पिता-पुत्र रोटी खानी शुरू की तो कारोबारी को अचानक नींद आने लगी तो उसे शक हो गया।
उन्होंने तुरंत अपने किसी रिश्तेदार को फोन किया कि कुछ गड़बड़ है। इतने में दोनों पिता पुत्र को नींद आ गई। उनक सारी बातें नौकरानी ने सुन ली, जिसके बाद वह फरार हो गई। यह सारी घटना घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और नौकरानी की तलाश की जा रही है। हालांकि कारोबारी का कहना है कि उन्होंने नौकरानी का आधार कार्ड लिया हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here