माधोपुर हेडवर्क्स गेट टूटने के मामले में पंजाब सरकार का  Action, 3 अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:29 PM (IST)

पठानकोट: हाल ही में पंजाब में आई भयानक बाढ़ के कारण बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पठानकोट के माधोपुर हैडवर्क्स का गेट टूटने से स्थिति और गंभीर हो गई थी। इस मामले में सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

विभाग ने  XeN नितिन सूद, SDO अरुण कुमार और JE सचिन ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। उक्त नोटिफिकेशन जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी किया गया है। बता दें  कि 27 अगस्त को माधोपुर हैडवर्क्स का एक गेट टूट गया था। मुरम्मत के दौरान लगभग 50 लोग पानी में फंस गए, जिनमें से 49 को मौके पर बचा लिया गया। लेकिन इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और उसकी लाश 28 अगस्त को मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News