पंजाब में Illegal Mining रोकने गए दो अफसरों पर माफिया ने किया हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 10:42 AM (IST)

पंजाब: पंजाब में बढ़ते खनन माफिया पर पुलिस की सख्त कार्रवाई होनी शुरू हो गई है लेकिन फिर भी आरोपी डर नहीं रहे। इतना ही नहीं अब उनके द्वारा पुलिस पर हमला करने के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। बीते दिनों तरनतारन में लूटेरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद अब अगमपुर गांव के पास एक नदी के किनारे खनन माफिया के धंधे का निरीक्षण कर रहे दो सरकारी अधिकारियों पर जानलेवा हमला हुआ। मिली जानकारी  अनुसार यहां के मोहापुर, गोबिंदपुर बेला, थोना और अमरपुर बेला के लोगों ने इस मामले के संबंध में पुलिस को बताया था। इसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस अधिकारी और गांव वाले अपनी जान बचा कर भागे। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News