जेल से छूटने के बाद अब इस मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए मजीठिया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 08:23 AM (IST)

अमृतसर (जशन): शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पटियाला जेल से छूटने के बाद पहली बार मंगलवार को पूरे दल बल के साथ अमृतसर जिला न्यायालय में पेश हुए। उनकी यह पेशी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी के विरुद्ध दायर किए मानहानि के मामले में हुई।

उन्होंने अदालत में पेशी के दौरान अपना पक्ष रखा। बता दें कि विगत तारीख के दौरान जहां आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह पेश हुए थे, उस दौरान मजीठिया ने अपने वकील के माध्यम से एक अवादेन-पत्र भेज पेशी पर हाजिर नहीं हो पाए थे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के दौरान ‘आप’ के नेताओं आशीष खेतान, अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर राज्य में नशे बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल इस मामले में आशीष खेतान के अलावा अरविंद केजरीवाल अपनी इस बयानबाजी प्रति माफी मांग चुके हैं और वह अब यह मामला केवल संजय सिंह के खिलाफ लड़ रहे हैं। मामले की अगली तारीख 28 अक्तूबर को डाल दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News