टला बड़ा हादसा, घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 08:56 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : दुगरी के धांधरा रोड स्थित भगत सिंह कॉलोनी के इलाका निवासियों में उसे समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक किराए के मकान में रहने वाले किराएदार के कमरे में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण मौके में खड़े एक्टिवा सहित घर का सारा सामान जलकर राख की भेंट चढ़ गया।

प्रत्यक्षदर्शी सिमरनप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा सोमवार की सुबह ही इंडेन गैस कंपनी से संबंधित किसी एजेंसी के डिलीवरी मैन से सिलेंडर खरीदा था। इस दौरान जब परिवार द्वारा खाना पकाने के लिए गैस चूल्हा जलाया गया तो गैस सिलेंडर लीक होने के कारण मौके पर आग की भयानक लपटों ने तांडव मचा दिया। जिसके कारण मकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख की भेंट चढ़ गया और परिवार ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। सिमरनप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त वेहडे में 2 अन्य किराएदार अपने परिवार सहित किराए पर रहते हैं। ऐसे में घटनास्थल पर कुल 3 घरेलू गैस सिलेंडर पड़े हुए थे लेकिन इस दौरान आम के भयानक रूप को देखते हुए इलाका निवासियों ने मुस्तैदी दिखाई और मौके पर पड़े 2 गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही इलाका निवासियों ने कमरे की दीवार और छत का लैंटर तोड़कर पानी और रेत डालकर भयानक लपटों पर काबू पाया। उधर इस घटना के कारण पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया क्योंकि उनके घर का सारा सामान बर्तन, कपड़े व एक्टिवा आदि जलकर खाक बन चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News