निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट में बड़ा हादसा, इंजीनियर सहित 2 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 04:48 PM (IST)
तपा मंडी (गर्ग,शाम): तपा-ताजोके रोड पर निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट में काम कर रहे एक इंजीनियर और उसके साथी की गैस से दम घुटने कारण मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार तरसेम चंद निवासी तपा द्वारा गोबर गैस प्लांट का निर्माण करते समय दोपहर करीब 12.30 बजे इंजीनियर अनिल कुमार (42) पुत्र ओम सिंह और उसका साथी मोहित कुमार निवासी नरशान कलां (हरिद्वार) प्लांट में बने करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में सीढ़ी लगाकर पाइप काट रहे थे। अचानक सीढ़ी फिसल गई और अनिल कुमार सीढ़ी समेत गड्ढे में गिर गया।
जब उसका दूसरा साथी उसे बचाने के लिए नीचे आया तो गैस के कारण दोनों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब प्लांट के मालिक व अन्य कर्मियों को हुई तो उन्होंने मिनी सहारा क्लब की एंबुलैंस व आसपास के लोगों को बुलाया। तब तक दम घुटने से दोनों की मौत हो चुकी थी। मालिक व नजदीकी लोगों ने बीच में गिरे दोनों को बाहर निकालकर इसकी सूचना तपा पुलिस को दी तो सब-इंस्पैक्टर सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह कक्ष बरनाला में रखवा दिया। मृतक के वारिसों के आने के बाद प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here