पंजाब में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 12:41 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब: पातालपुरी चौक कीरतपुर साहिब में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से भरा कैंटर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। कैंटर चालक को 1 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह दिल्ली से नंगल गैस सिलेंडर लेकर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान जहां कैंटर चालक इस कैंटर में फंस गया, वहीं इस कैंटर में लदे सिलेंडरों में आग लग गई। सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस थी। आग लगातार फैलने से मौके पर तनावपूर्ण माहौल हो गया। जिसके बाद रूपनगर नंगल और नजदीकी फैक्ट्री अलट्रैक से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों ने बड़ी मुश्किल से पहले कैंटर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया और फिर दूसरी तरफ मची हुई आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह हुए हादसे के बाद लगातार आग लगने और सिलेंडर फटने का खतरा बना हुआ था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। राहगीरों की मदद से पलटे कैंटर को ऊपर उठाया गया और चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है। ड्राइवर की पहचान गिरीश दुबे पुत्र कैलाश दुबे निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उक्त चालक दिल्ली से नंगल की एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहा था। फिलहाल इन सिलेंडरों में ज्यादा गैस नहीं थी लेकिन फिर भी गैस लीक होने से आग लग गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here