महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा, चार सदस्यों की दर्दनाक मौ,त

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 05:47 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (सुरेश): लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के सरहिंद साईड जी.टी.रोड पर हुए एक भयानक सडक़ हादसे में एक छोटे बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की नजुक हालात को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए रैफर कर दिया गया। हादसाग्रस्त एक टाटा नेक्सॉन कार नंबरी पीबी 10 जेएच 3645 महाकुंभ से लौट रही थी व मरने वाले सभी लोग लुधियाना के रहने वालें है। सीसीटीवी से देखने पर यह कार सरहिंद साईड से आ रही थी, जो स्थानीय गोल्डन हाईटस होटेल के सामने जीटी रोड पर 90 की स्पीड वाली लाईन से निकल कर एक दम से सडक़ किनारे बने सीमिंट के बड़े डिवाईडर से टकरा गई। जिससे कार का इंजन कार में अंदर तक चला गया। हादसे उपरांत सभी घायलों को स्थानीय सब डिवीजनल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने एक छोटे बच्चे व एक महिला तथा दो व्याकितयों को मृत घोषित कर एक घायल महिला को रैफर कर दिया। 

हादसे में मरने वाले मृतकों की पहचान रामेश्वर शाह, दिनेश शाह, मीना देवी व एक छोटी बच्ची तथा घायल महिला रूची के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सडक़ सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची। घटना उपरांत कुछ लोग हादसा ग्रस्त कार का समान जिसमें बैटरी व अन्य समान था उठाकर भागते देखे गए, जिनमें स ेएक व्यकित को पुलिस ने काबू कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News