GRP टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्करों को किया काबू
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 12:32 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : रेल मार्ग से अफीम की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को जीआरपी की टीम ने काबू कर लिया। इस दौरान टीम ने आरोपियों से 500-500 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान साहजहपुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनमोहन राजपूत व अनिल कुमार के रूप में की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here