Big Breaking: लारैंस गैंग पर शिकंजा: अनमोल बिश्नोई भारत की गिरफ्त में
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:55 PM (IST)
पंजाब डैस्क : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के सगे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका की हिरासत से भारत लाया जा रहा है। अनमोल लंबे समय से भारत की कई एजेंसियों को वांटेड था और विभिन्न राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी। सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को पहले अमेरिका में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद कानूनी औपचारिकताएँ पूरी होने पर उसे यूके के जरिए भारत भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि उसे कल तक भारत लाया जा सकता है, जिसके बाद उससे कई बड़े मामलों में पूछताछ होने की उम्मीद है।
मूसेवाला मर्डर केस का अहम किरदार
पंजाब में हड़कंप मचाने वाले मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई को मुख्य साज़िशकर्ताओं में शामिल था। जांच एजेंसियों का दावा है कि हत्या की प्लानिंग में अनमोल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही थी और वह कई हमलावरों के संपर्क में था।
सलमान खान को धमकी देने में भी नाम आया
इतना ही नहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरे ईमेल और संदेश भेजने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई वांटेड है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सितारे की सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहीं महाराष्ट्र में हुए चर्चित बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में भी अनमोल बिश्नोई की संलिप्तता सामने आई थी।
अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वह विदेश में बैठकर अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट को भी चला रहा था। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद गैंग के कई बड़े राज़ सामने आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत लौटते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसियाँ उससे कई संवेदनशील मामलों में पूछताछ करेंगी। सुरक्षा एजेंसियाँ मान रही हैं कि अनमोल के भारत आने से न सिर्फ बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर विराम लगेगा, बल्कि कई हाई-प्रोफाइल मामलों की परतें भी खुल सकती हैं।

