Punjab : जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंध, संदिग्ध सामान बरामद होने पर सवालों में घिरे जेल अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : लुधियाना में जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सैंट्रल जेल की सुरक्षा कमजोर होने के चलते चैकिंग के दौरान हवालातियों से 9 मोबाइल 5 जर्दे की पुडिय़ा, 2 सिगरेट बरामद होने के चलते थाना डवीजन नं 7 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हवालातियों की पहचान गगनप्रीत सिंह, लव कुमार, जसविन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, हरविन्द्र सिंह,जसवीर सिंह,चेतू राम के रूप में हुई है। सहायक सुपरीटेंडेंट इन्द्रप्रीत सिंह ने पुलिस को एक शिकायत पत्र भेजा था। जिसमें कहा गया था कि अचानक चैकिंग के दौरान उक्त हवालातियों से प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है। उक्त हवालातियों ने ऐसा हथकंडा अपनाकर जेल नियमों की उल्लंघना की है। जिसके चलते पुलिस द्वारा कारवाई की गई। बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं कि जेल में कैदियों से इस तरह का संदिग्ध सामान बरामद हुआ है, आए दिन जेल में बंद कैदियों के पास से मोबाइल की बरामदगी होती रही है, जिसे लेकर जेल अधिकारी भी सवालों के घेरे में घिर गए हैं। वही इस सबके बीच यह सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर इतनी सुरक्षा होने के बावजूद जेल में बंद कैदियों को फोन कौन पहुंचा रहा है और आखिर सुरक्षा में कहां ढील बरती जा रही है, इस सबकी जांच होना बहुत जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News