पंजाब में बड़ी वारदात : गाड़ी सवार युवकों पर फायरिंग, 1 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:38 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में बड़ी वारदात होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ हमलावरों ने गाड़ी सवार युवकों पर फायरिंग की है। घटना शहर के कचहरी चौक के पास की बताई जा रही है, जहां पर कुछ हमलावरों द्वारा गाड़ी सवार युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है तथा इस फायरिंग की गई है। वहीं घटना दौरान गोली लगने से एक युवक घायल बताया जा रहा है। हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं तथा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बता दें कि पंजाब में आए दिन लूट खसूट व गोलीकांड जैसी घटनाएं  सामने आने से लोगों में खौफ की भावना पाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News