National Highway पर बड़ी वारदात, पंजाब पुलिस के हवलदार की गाड़ी का शीशा तोड़ किया कांड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:36 AM (IST)

खन्ना: खन्ना नेशनल हाईवे पर देर रात  पंजाब पुलिस के हवलदार की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, बीकानेर स्वीट्स के बाहर एक ब्रीजा कार का शीशा तोड़ किसी ने करीब 32 तोले सोने के गहने और अढ़ाई लाख के करीब नकदी चोरी कर ली। यह कार पंजाब पुलिस के हवलदार की थी। वारदात के वक्त कार मालिक दुकान के अंदर परिवार समेत कुछ खाने गया हुआ था। वापस आकर उसने देखा कि पिछली सीट पर रखा ब्रीफकेस गायब था।

मिली जानकारी के अनुसार जगरांव पुलिस लाइन में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह अपने परिवार समेत अपने बेटे के पास सरहिंद जा रहा था। कुलदीप सिंह के बेटे की शादी नवंबर में है, इसलिए वे गहने और नकदी लेकर बेटे के पास ही जा रहे थे। बीकानेर स्वीट्स के पास वे कुछ खाने के लिए रुके। इसी बीच किसी ने शीशा तोड़ वारदात को अंजाम दे दिया जिसकी सूचना तुरंत खन्ना पुलिस को दी गई। मौके पर सिटी थाना-1 के एस.एच.ओ. हेमंत मल्होत्रा पहुंचे और जांच शुरू की गई।

एस.एच.ओ. सिटी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। वारदात वाले स्थान के आसपास के कैमरे खराब हैं। जांच की जा रही है, क्योंकि इतना ज्यादा सोना साथ लेकर चलना और वे भी रात के समय यह गले नहीं उतर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News