Ludhiana: "युद्ध नशे विरुद्ध" मुहिम के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अफीम बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:04 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत लुधियाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 21 अक्टूबर 2025 को, इंस्पेक्टर नवदीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम ने रुपिंदरजीत सिंह उर्फ़ बिट्टा, पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गांव शंकर, थाना ढेहलां, जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने रुपिंदरजीत सिंह को विष्कर्मा पार्क के पास, संधू चिकन के समीप, ट्रक नंबर PB-10-GW-5565 के साथ पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना डिविजन नंबर 06 लुधियाना में मुकदमा संख्या 233, दिनांक 21.10.2025, धाराएँ 18, 18C, 61-85 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अफीम की बरामद मात्रा नशे की बड़ी खेप होने की पुष्टि करती है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस अभियान अभी जारी है और जांच के तहत यह पता लगाया जा रहा है कि अफीम की आपूर्ति किन स्रोतों से हो रही थी और किन व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही थी। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशे की कमाई से आरोपी और उसके परिवार ने कौन-सी संपत्तियां, वाहन या कीमती सामान खरीदे। जांच के नतीजों के आधार पर इन संपत्तियों को अटैच कर नशे की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। स्वपन शर्मा, आईपीएस, माननीय कमिश्नर पुलिस लुधियाना, हरपाल सिंह, अमनदीप सिंह बराड़ और दीपक रण सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई सफल हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

