Malasiya में युवकों को कैद कर लेते हैं फर्जी एजेंट, ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 05:41 PM (IST)

जालंधरः मलेशिया में रोजगार की तलाश में जाने वालों के लिए वहां के एक गुरुद्वारा साहिब से भावुक अपील गई है। गुरुघर में मौजूद व्यक्ति कह रहा है कि मलेशिया आने से पहले पूरी जानकारी हासिल करके आना चाहिए। अगर आपका  कोई रिश्तेदार रहता है,उसकी जिम्मेदारी पर ही आए।

आप एजैंटों की जिम्मेदारी पर आते हो तो पहले तो आपको  एयरपोर्ट पर ही डिपोट कर दिया जाएगा। अगर नौजवान बचकर काम पाने में सफल भी हो जाता है तो भी उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसे वेतन नहीं दिया जाता। कई जगह पर तो एजैंट इन युवकों को कैद करके इनके परिजनों से पैसे मंगवाते रहते हैं। उन्होंने मलेशिया में रहते पंजाबियों से अपील की कि भूलकर भी कभी मलेशिया मत आओ। बेटियों के लिए मलेशिया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।  एजैंटों की बातों में आकर अपने आप को बर्बाद मत करो। मलेशिया भेजने के चक्कर में एजैंट वर्क परमिट के नाम पर युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर भेज देते हैं। इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवाओं को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News