चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तस्करी, 76 लाख रुपए के सोने के बिस्कुट सहित व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:19 PM (IST)

लुधियाना(बहल): दुबई से मंगलवार को चंडीगढ़ इन्टरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंची फलाईट 6ई1324 से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2330 ग्राम वजन के 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। इन सोने के बिस्कुटों की बाजार में कीमत करीब 7628000 रूपए आंकी गई है।

कस्टम कमिश्नर ए.एस. रंगा ने बताया कि सुबह 11.25 बजे दुबई से चंडीगढ़ इन्टरनैशनल काले रंग के कपड़े में काली टेप से लिपटे 2 बंडलों के रूप में से बरामद हुए हैं। कस्टम अधिकारियों ने बरामद किए गए सोने को जब्त करने के साथ पंजाब के जिला मानसा निवासी एक शख्स को कस्टम एक्ट 1962 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है। इस पैसन्जर की सीट की दरार से ही सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं और विभाग द्वारा इस मामले की आगे जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गत सप्ताह भी मंगलवार के दिन ही दुबई से चंडीगढ़ इन्टरनैशनल एयरपोर्ट पर सुबह पहुंची फ्लाईट न6ई056 से कस्टम अधिकारियों ने 3500 ग्राम वजन के करीब 1 करोड़ 14 लाख कीमत के 30 सोने के बिस्कुट एक पैसन्जर की सीट के साथ दरार में से बरामद किए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News