मामूली तकरार के चलते व्यक्ति पर रॉड से हमला, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:18 PM (IST)

बटाला  (बेरी, विपन): श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के मोहल्ला संतोखपुर में मामूली तकरार के बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी थाना श्री हरगोबिन्दपुर साहिब की एस.एच.ओ. बलजीत कौर ने बताया कि सतनाम सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी श्री हरगोबिन्दपुर साहिब अपने घर के समीप बनी दुकानों के बाहर इंटरलॉकिंग टाइलें लगवा रहा था कि इस दौरान उसकी बलकार सिंह निवासी श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के साथ मामूली तकरार हो गई। उसने बताया कि रात के समय जब सतनाम अपने घर में अकेला था तो बलकार सिंह व उसके पारिवारिक सदस्यों ने घर में घुसकर सतनाम पर रॉड से हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया।

इसके बाद जब पारिवारिक सदस्यों ने उसे अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया तो इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। एस.एच.ओ. ने बताया कि फिलहाल पुलिस की तरफ से मृतक की बेटी सिमरनजीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह के बयानों पर बलकार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, उसके बेटे हरजीत सिंह व पलविन्द्र सिंह तथा पत्नी जसविन्द्र कौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है परंतु पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News