मामुली विवाद के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:23 PM (IST)
तरनतारन (रमन): सोमवार सुबह पुलिस थाना पट्टी सदर के अधीन आते गांव वरनाला में मामूली विवाद के चलते गुरप्रीत सिंह पुत्र बोहड़ सिंह की उसके पड़ोसी द्वारा हत्या कर दी गई। यह वारदात तब हुई जब गुरप्रीत सिंह खेत में गया था। पड़ोसी द्वारा चाकू से किए वार के कारण गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने ललकारे मारते हुए इस वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

