घरेलू कलह ने तबाह किया परिवार, पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 11:52 AM (IST)

बोहा : थाना बोहा के अंतर्गत गांव आलमपुर मंदरा में एक 27 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ चल रहे घरेलू कलह से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। थाना बोहा में शिकायत दर्ज करवाते मृतक के चाचा साहिब सिंह पुत्र मोहन सिंह ने बताया कि उसके भाई मधुसूदन सिंह के दो बेटे हैं और बड़े बेटे सुखजिंदर सिंह (27) की शादी करीब 5-6 साल पहले परमजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह निवासी डसका से हुई थी।
सुखजिंदर सिंह की पत्नी परमजीत कौर अपनी मां सुखविंदर कौर के पीछे उसके भाई के परिवार को और भतीजे सुखजिंदर सिंह को काफी समय से परेशान कर रही थी। बयान कर्ता ने बताया कि उसका भतीजा सुखजिदर सिंह उसे अक्सर बताता था कि उसे बहुत परेशान किया हुआ है। बीती 7, 8 सितंबर को रात के करीब पौने 9 बजे उसके भतीजे सुखजिंदर सिंह के साथ उसकी पत्नी झगड़ा कर रही थी। इससे दुखी होकर उसके भतीजे ने गुस्से में आकर कोई जहरीली चीज पी ली, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस थाना बोहा ने मृतक के चाचा साहिब सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी आलमपुर मंदरा के बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी परमजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह और मृतक की सास लखविंदर कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी डसका से खिलाफ मुकदमा नंबर 149 अ/ध 306 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here