युवक के लिए काल बन बरसी बारिश! सोते हुए हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 01:10 PM (IST)
फिल्लौर : अपरा के निकट गांव मसानी में स्थित एक शैलर पर काम करने आए एक प्रवासी मजदूर की छत से गिरने के कारण मौत हो जाने की खबर मिली है।
जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सुखविंदरपाल सिंह सोढ़ी चौकी प्रभारी धुलेटा ने बताया कि बसंत राय पुत्र देवल राम निवासी गांव गोलमा, थाना कुकेश्वर, जिला दरभंगा, बिहार बारदाने का काम करता था और कुछ दिन पहले ही ठेकेदार धरमिंदर रॉय के पास गांव मसानी रोड पर स्थित हिक राईस शैलर में काम करने के लिए आया था।
बीती 31 जुलाई की रात को गर्मी अधिक होने के कारण बसंत राय मकान की छत पर सोने चला गया। रात को तेज बारिश और आंधी आने के कारण वह अचानक नीचे गिर गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धुलेटा पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 194 के तहत मृतक का शव सिविल अस्पताल फिल्लौर से पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here