महिला को परेशान करना व्यक्ति को पड़ा भारी, गुस्से में आए पति ने...
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 01:43 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर जिले के अटारी हलके के अंतर्गत आने वाले चीचा भकना गांव में गुरुवार देर रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में तेजधार हथियार से हमला होने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मोहम्मदपुर असवान गांव निवासी 29 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई है, जो कुछ समय से चीचा भकना में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी ने फोन पर शिकायत की थी कि राज कुमार उसे परेशान कर रहा है। यह सुनकर राकेश गुस्से में घर लौटा और राज कुमार पर हमला कर दिया। हमले में राज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए उसके पिता भैरो प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। घरिंडा थाने की टीम ने आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया। घायल भैरो प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here