लुधियाना में अमीरजादे की बेरहमी, बीच सड़क बेजुबान पर ढाया कहर, मंजर देख पसीजा दिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:03 PM (IST)

लुधियाना : शहर के अजीत नगर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार ड्राइवर ने गली में बैठे कुत्ते को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय कुत्ते के ऊपर से कार निकाल दी। इस घटना में कुत्ते की कमर टूट गई और उसे गंभीर हालत में पशु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी में कैद हो गई। 

इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी रमेश बांगड़ ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने जानबूझकर कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई। उन्होंने बताया कि मौके से गुजर रहे राजिंदरपाल सिंह ने घायल कुत्ते को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इलाके के लोगों के अनुसार, कार चला रहा व्यक्ति सरकारी शिक्षक है। घटना की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज करवाई गई है। गाड़ी का नंबर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News