पंजाब में बड़ी वारदात : विदेश से लौटे व्यक्ति पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:01 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर ज़िले के राजासांसी इलाके के गाँव धारीवाल में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इटली में रहने वाला 42 वर्षीय मलकीत सिंह, जो छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था, की उसके खेतों में गेहूं की बुवाई के दौरान गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। परिवार के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब मलकीत अपने पिता सुरजीत सिंह और दोस्त सुखबीर के साथ खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान गाँव का ही विक्रम अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और मलकित पर बेरहमी से गोलियां चला दीं।

मृतक की बहन पलविंदर कौर ने मीडिया को बताया कि उसका भाई मलकित इटली में मेहनत-मजदूरी करता था और घर आकर खेती-बाड़ी के काम में पिता का हाथ बंटाता था। गोलियां लगने के बाद मलकित ने अपनी मां को फोन कर कहा, “मुझे विक्रम ने गोलियां मार दी हैं, मुझे बचा लो।” यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए। कुछ ही मिनटों में मलकित ज़ख्मों के कारण गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि विक्रम गाँव का गैंगस्टर प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पहले भी एक बम धमाके के मामले में नामजद रह चुका है। हाल ही में वह ज़मानत पर जेल से बाहर आया था और गाँव में दहशत फैलाए हुए था। पलविंदर कौर ने कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साज़िश है। उसने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि विक्रम और उसके साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृतक के पिता सुरजीत सिंह के बयान पर विक्रम सिंह निवासी धारिवाल टोका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मौके से 10 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor