कोविड-19 में कामकाज को सुचारू चलाने के लिए मंडी बोर्ड ने लांच की ‘क्विक’ मोबाइल एप

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 02:06 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): कोविड-19 के कठिन समय में कामकाज को और सुचारू चलाने व बेहतर तालमेल के लिए पंजाब मंडी बोर्ड ने अपने स्तर पर तैयार की वीडियो कांफ्रैंसिंग मोबाइल एप ‘क्विक’ लांच की। ‘क्विक वीडियो कॉङ्क्षलग एप’ के नाम के तहत तैयार की इस एप के जरिए केवल एक क्लिक से ऑडियो या वीडियो कॉल की जा सकती है। 

मोहाली में पंजाब मंडी बोर्ड कॉम्पलैक्स में इस मोबाइल एप को जारी करते हुए मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने कहा कि देश में पंजाब पहला राज्य है जिसने सरकारी स्तर पर ऐसी एप विकसित की है। इससे सरकारी कामकाज में संचार और सुरक्षा को यकीनी बनाने के साथ-साथ और पारदॢशता से कामकाज निपटाया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News