मनीष सिसोदिया ने पंजाब के व्यापारियों से किया यह वादा

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 10:22 AM (IST)

जालंधर(सोमनाथ): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को जालंधर में व्यापारियों, कारोबारियों, उघोगपतियों और दुकानदारों के साथ रूबरू हुए जिससे पंजाब के उघोग जगत को सांसारिक स्तर पर पहचान दिलाकर एक नए पंजाब की इबारत लिखी जा सके। इस दौरान सिसोदिया के सामने अपनी समस्याएं, चुणौतियां और समाधान के साथ विभिन्न इंडस्ट्री से कई छोटे-बड़े कारोबारी पहुंचे। ट्रैवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, लैदर इंडस्ट्री, स्पोर्टस इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री और सैलून सहित अन्य अलग-अलग इंडस्टरियों के साथ संबंधी उघोगपतियों, कारोबारियों और व्यापारियों ने मनीष सिसोदिया को अपनी समस्याएं और चुणौतियां सांझी करके ‘आप’ की सरकार बनने पर उनके समाधान सहित उघोग जगत को मजबूती प्रदान किए जाने की मांग उठाई। 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी  का कैप्टन परिवार पर एक्शन, परनीत कौर को जारी हुआ नोटिस

मनीष सिसोदिया ने उघोगपतियों के सवालों के जवाब देते कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर इंडस्ट्रियल क्रांति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापार और कारोबारी बढ़ेगा तो ही रोजगार बढ़ेगा और सरकार का खजाना भी भरेगा। सिसोदिया ने ट्रैवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ संबंधी एक कारोबारी के सवाल का जवाब देते विशेष तौर पर पंजाब के टूरिज्म को बढ़ावा देकर उसे सांसारिक स्तर पर पहचान दिलाने का वादा किया है। इस मौके उनके साथ रमन‌ मितल, अनिल ठाकुर, राजविंदर कौर, जालंधर कैंट से हलका इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढी, डा. संजीव शर्मा, डा. शिवदयाल माली, जोगिंदरपाल शर्मा, आत्म प्रकाश सिंह बबलू, रिकी मनोचा, चरणजीत चन्नी, इन्दरवंश सिंह चड्ढा, इकबाल सिंह ढींडसा, लक्की रंधावा और बाहरी सुलेमानी उपस्थित थे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News