मनीष तिवारी ने सुनील जाखड़ पर साधा निशाना, हिंदू-सिख भाईचारे को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 10:04 AM (IST)

लुधियाना(रिंकू): पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं श्री आनन्दपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने यहां के सराभा नगर स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों में हिंदू-सिख के नाम पर बांटने की कोशिश करने वाले आई. एस. आई. के हाथों में खेलकर माहौल खराब करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव: मैदान में उतरे राजस्थान के CM अशोक गहलोत, किया प्रचार

इस भाईचारे में नाखून-मांस का रिश्ता है और इसका उदाहरण वे खुद हैं, जो लुधियाना के बाद अब श्री आनंदपुर साहिब से सांसद हैं। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब में शांति और राज्य की सुरक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कायम कर सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं। सांसद तिवारी ने स्पष्ट किया कि वह मुर्दों की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं, उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाहों पर सांसद तिवारी ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी में किराएदार नहीं, बल्कि हिस्सेदार हैं। इस अवसर पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीयल डिवैल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सतविंद्र जवदी, इंद्रजीत कपूर, गुरभेज छाबड़ा, सुशील मल्होत्रा, रोहित पाहवा, अवतार सिंह कंडा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News