मनजिंदर सिरसा की CM मान के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर बोले...
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 03:50 PM (IST)
पंजाब डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कल यानि 27 मई 2023 को राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में देश के सभी राज्यों के सी.एम. हिस्सा लेंगे और अलग-अलग मुद्दों पर विशेष विचार-चर्चा की जाएगी। जबकि इस बैठक का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीधे तौर पर बायकॉट कर दिया है। सी.एम. मान के इसे फैसले को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, सिरसा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नीति आयोग की इस मीटिंग में शामिल न होने का फैसला कर पंजाब के हितों के खिलाफ जा रहे हैं।
•@BhagwantMann Ji is going against the interest of Punjab by deciding not to be a part of Niti Aayog meeting.
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 26, 2023
He needs to understand that he is a representative of Punjab & not a subordinate of Arvind Kejriwal
He should try to work in sync with Center rather than boycotting… pic.twitter.com/w3Y7QDOJMK
उन्होंने कहा कि भगवंत मान के हाथों में पंजाब की बागडोर है और उन्हें समझने की ज़रूरत है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं न कि अरविंद केजरीवाल के असिस्टेंट और इसीलिए उन्हें ऐसी बैठकों का बहिष्कार करने के बजाय केंद्र के साथ तालमेल बिठा कर काम करने की कोशिश करनी चाहिए। ज़िक्रयोग्य है कि सीएम मान ने ग्रामीण विकास फंड के लिए पंजाब के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here